बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, कल यूपी के इस जिले में बंद का ऐलान
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। मेरठ में हिन्दुवादी संगठनों ने इसके खिलाफ शुक्रवार को बंद का ऐलान किया है। स्कूलों को भी बंद रखने की अपील की गई है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों की चुप्पी पर हमले कर रहे हैं। विपक्ष पर सीएम योगी इसे लेकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच हिन्दूवादी संगठनों में भी इसे लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। ऐसे में मेरठ में एक दिन की बंदी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूलों को भी बंद रखने की अपील की गई है। हिन्दुवादी संगठन के लोग शुक्रवार को मंगल पांडे चौक बुढ़ाना गेट से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे। इसके लिए दिनभर विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि जनसंपर्क और अपील करते रहे।
हिंदू और व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर मेरठ दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। इसके लिए मेरठ के दोनों संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने व्यापारियों और कारोबारी से बाजार बंद रखने की अपील की है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता महामंत्री सरदार दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष पवन मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, ललित गुप्ता अमूल, अंकुर गोयल, गजेंद्र शर्मा समेत पूरी टीम ने बाजारों में ध्वजारोहण के समय निकालकर शुक्रवार को प्रस्तावित सांकेतिक बंद को सफल बनाने की व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की।
इसी तरह संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता महामंत्री संजय जैन मंत्री लल्लू मक्कड़ विकास गिरधर समेत पूरी टीम ने शेर पर तमाम बाजारों के पदाधिकारियों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की। विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों के साथ ही व्यापारिक संगठनों ने ने भी व्यापारियों, डॉक्टरों, पेट्रोल पंपों के साथ ही स्कूलों को भी बंद रखने की अपील की है।
इसके साथ ही अपील की है कि व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद करके सुबह दस बजे मंगल पांडे चौक बुढ़ाना गेट पहुंचे। यहां से सभी व्यापारी और विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग पैदल मार्च निकालेंगे कमिश्नरी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे और हस्तक्षेप करने की मांग के साथ बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा अथवा उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की मांग करेंगे।
हापुड़ अड्डा चौराहे के आसपास बाजारों को बंद रखने के लिए दुकानदारों से व्यापारी नेता विकास गिरधर और अपार मेहरा ने जनसंपर्क किया। व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने के लिए व्हाट्सएप के जरिए भी मैसेज भेज कर अपील की।
डॉक्टरों के क्लिनिको से लेकर पेट्रोल पंप और स्कूल भी रहेंगेः सांकेतिक बंद को संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों का समर्थन मिलने के साथ ही शहर के ऐतिहासिक बंद होने का दावा किया जा रहा है। डॉक्टरों के क्लीनिक के साथ ही पेट्रोल पंप, सराफा मंडी, शहर के तमाम बाजार, फल और सब्जी मंडियां, विद्या भारती के स्कूल भी बंद रहेंगे। व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने के लिए व्हाट्सएप के जरिए भी मैसेज भेज कर अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।