property dealer who entered the mall opened fire when stopped assaulted guard dabang had gone to celebrate his birthday मॉल में घुसे प्रॉपर्टी डीलर ने रोकने पर की फायरिंग, गार्ड के साथ मारपीट; बर्थ डे मनाने गए थे दबंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़property dealer who entered the mall opened fire when stopped assaulted guard dabang had gone to celebrate his birthday

मॉल में घुसे प्रॉपर्टी डीलर ने रोकने पर की फायरिंग, गार्ड के साथ मारपीट; बर्थ डे मनाने गए थे दबंग

  • लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी फीनिक्स प्लॉसियो मॉल में शुक्रवार देर रात युवकों ने घुसने का प्रयास किया। मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की गई। फिर एक युवक ने असलहा निकाल कर हवाई फायरिंग की। घटना से जुड़ा एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSun, 29 Dec 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on
मॉल में घुसे प्रॉपर्टी डीलर ने रोकने पर की फायरिंग, गार्ड के साथ मारपीट; बर्थ डे मनाने गए थे दबंग

यूपी की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी फीनिक्स प्लॉसियो मॉल में शुक्रवार देर रात युवकों ने घुसने का प्रयास किया। मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की गई। फिर एक युवक ने असलहा निकाल कर हवाई फायरिंग की। जिससे दहशत फैल गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मॉल के सुरक्षा गार्ड से मारपीट और फायरिंग करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

लाइसेंसी पिस्टल से दो राउंड किए फायर

डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के मुताबिक शुक्रवार देर रात फीनिक्स प्लॉसियो मॉल में तीन युवक घुसने का प्रयास कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने गेट बंद होने की बात कहते हुए युवकों से वापस जाने के लिए कहा। यह बात युवकों को पसंद नहीं आई। गार्ड से आरोपी गाली गलौज करने लगे। मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड को घसीट कर सड़क पर पीटा गया। झगड़ा होते देख मॉल में तैनात अन्य गार्ड मदद के लिए दौड़े। जिन्हें आते देख आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की। गार्ड से मारपीट और फायरिंग की घटना सीसी कैमरे में रिकार्ड हुई। शनिवार को इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया।

शराब पीकर बर्थडे मनाने पहुंचे थे युवक

इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र के मुताबिक मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में प्रयागराज शिवकुटी निवासी अभिषेक जैसवार, पवन मौर्य और बस्ती आवास विकास कॉलोनी निवासी अमित तिवारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से .32 बोर के दो खोखे, कार और एक बाइक मिली है। तीनों ही आरोपी प्रापर्टी डीलर है।

शुक्रवार रात अभिषेक का बर्थडे था। मॉल स्थित एक क्लब से युवक नशे की हालत में निकले थे। देर रात वापस अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। जिसे लेकर विवाद हुआ था।