लड्डू चोरी के आरोप में प्रिंसिपल ने सगी बहनों को स्कूल से निकाला, टीसी पर लिखा- छात्राओं का चरित्र खराब
- सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रिसिंपल ने लड्डू चोरी के शक में दो छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया। साथ ही टीसी पर गलत टिप्पणी भी लिख दी।
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 छात्राओं को चोरी के आरोप में प्रिसिंपल ने स्कूल से निकाल दिया। बच्चियों पर बच्चियों पर स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में लड्डू चोरी का आरोप है। अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने अब टीसी में गलत टिप्पणी की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये मामला नकुड़ क्षेक्ष के एक स्कूल का है। साल्हापुर के रहने वाले जसवीर ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी दो बेटियां गांव स्थित एक विद्यालय में कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्वतंत्रता दिवस पर उनकी दोनों बेटियों पर लड्डू चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्कूल से निकाल दिया था। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने अब टीसी में भी छात्राओं का चरित्र खराब लिख दिया है। जसवीर ने प्रधानाध्यापक पर एक बेटी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पूर्व भी प्रधानाध्यापक पर कई बच्चों और अभिभावकों के साथ अभद्रता कर चुके है। वहीं इस संबंध में कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, प्रधानाचार्य को फोन किया तो परिजनों ने बताया कि वे हाई ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।