Hindi NewsUP Newspreparations for major action against jailed famous lawyer akhilesh dubey kda issues notice on 17 properties
जेल में बंद चर्चित वकील अखिलेश दुबे पर बड़े ऐक्शन की तैयारी, 17 प्रॉपर्टी पर केडीए का नोटिस

जेल में बंद चर्चित वकील अखिलेश दुबे पर बड़े ऐक्शन की तैयारी, 17 प्रॉपर्टी पर केडीए का नोटिस

संक्षेप: कुछ जमीनों पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की सुनवाई शुरू कर दी गई है। वहीं कुछ जमीनों पर बनाई गई इमारतों के लिए जवाब मांगा गया है। इसमें एक कम्युनिटी सेंटर, दो स्कूल, पांच अपार्टमेंट, एक दफ्तर, दो बैंक्वेट हॉल शामिल हैं। तेजाब मिल कैंपस में बने स्कूल के प्रबंधन को भी नोटिस जारी हुआ है।

Sat, 6 Sep 2025 09:55 AMAjay Singh मुख्य संवाददाता, कानपुर
share Share
Follow Us on

जेल में बंद चर्चित वकील अखिलेश दुबे से जुड़ीं 17 संपत्तियों को केडीए ने नोटिस जारी किया है। इसमें कुछ पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की सुनवाई शुरू की गई है तो कुछ जमीनों पर बनाई गई इमारतों के लिए जवाब मांगा गया है। इसमें एक कम्युनिटी सेंटर, दो स्कूल, पांच अपार्टमेंट, एक दफ्तर, दो बैंक्वेट हॉल शामिल हैं। तेजाब मिल कैंपस में पार्क की जमीन पर बनाए गए स्कूल के प्रबंधन को भी नोटिस जारी हुआ है। केडीए ने भवन नियमावली के तहत वाद दायर करके आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यह सारी कार्रवाई शासन के निर्देश पर स्थानीय तौर पर एडीएम सिटी की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। केडीए की योजना संख्या दो के ही ब्लॉक डब्ल्यू वन में प्लॉट नंबर 559 और प्लॉट नंबर 152 में बनाई गईं तीन इमारतों के लिए नोटिस जारी हुआ है। इसमें एक प्लॉट 1.11 एकड़ के पार्क का है जिसके एक हिस्से पर निर्माण हो चुका है। इसी प्लॉट के एक हिस्से में बॉस्केट बॉल कोर्ट, एक दफ्तर भी है।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में बढ़े सर्किल रेट, यहां लखनऊ के हजरतगंज से भी महंगी हुई जमीन

जबकि दूसरे प्लॉट पर डॉ. बृज किशोर दुबे मेमोरियल स्कूल है जिसके लीज आवंटन की मियाद वर्ष 2008 में ही समाप्त हो गई थी। दूसरी ओर हाल के दिनों में केडीए द्वारा सील किए गए किशोरी उपवन वाटिका और शिवशक्ति पैलेस मामले की भी केडीए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए दायर किए गए वाद पर सुनवाई भी शुरू हो चुकी है।

जूही कलां में छह भवनों को नोटिस

जूही कलां के योजना द्वितीय डब्ल्यू वन में प्लॉट नंबर 558/1 रिजर्व आवास है। यह 1758 वर्ग गज में है। इसमें सम्बाखेरेश्वर आशुतोष धाम निर्मित है। इसमें संस्थापक का नाम राम कृष्ण दुबे एवं ब्रिज किशोरी दुबे अंकित है। इस प्लॉट परिसर में 558 ई के 1 से 10 नंबर से भवन निर्मित हैं। संत निरंकारी सत्संग भवन और पांच अध्यासित भवन हैं। यहां छह भवनों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। यहां वर्ष 1980 से 2000 के बीच कई भूखंडों की खरीद बिक्री हो चुकी है जिसमें से किसी के भी आवंटन का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: पूर्वी यूपी में महीने के अंत तक लौटेगा मानसून, फिर ठंड देगी दस्तक

तेजाब मिल कैंपस के मांगे गए अभिलेख

केडीए ने तेजाब मिल कैंपस के एक पार्क में बने स्कूल को नोटिस थमाया ही है निर्माण संबंधी अभिलेख भी मांगे हैं। तेजाब मिल कैंपस वेलफेयर सोसायटी 84/63 उत्तरीय रेलवे सहकारी आवास समिति की है। पार्क में भवन बनाए जाने कोई नक्शा केडीए के अभिलेखों में स्वीकृत नहीं मिला है।

क्या बोले केडीए के अधिकारी

केडीए जोन तीन के प्रवर्तन प्रभारी अतुल राय ने बताया कि संयुक्त जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कुल 17 इमारतों को नोटिस जारी किया गया है। कुछ मामलों में शहरी नियोजन एवं भवन नियमावली के तहत वाद दायर करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |