दवा लेने गई युवती से झोलाछाप ने किया दुष्कर्म
Prayagraj News - थरवई क्षेत्र में एक युवती से झोलाछाप द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि दो साल पहले उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया गया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने...

थरवई क्षेत्र में दवा लेने गई एक युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप एक झोलाछाप पर है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थरवई क्षेत्र की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो साल पहले वह झोलाछाप तेज बहादुर यादव से पेट दर्द की दवा लेने गई थी। उसने इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार रेप किया। युवती के मुताबिक तीन अगस्त को वह मेडिकल स्टोर की तरफ गई तो झोलाछाप ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथ मुम्बई चलने को कहा।
मना करने पर मारपीट की। युवती की तहरीर पर थरवई पुलिस ने एससी-एसटी और दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को एसीपी थरवई चंद्र पाल सिंह ने आसपास के लोगों से आरोपी के के बारे में जानकरी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




