सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की मौत
Prayagraj News - बुधवार देर रात लेप्रोसी चौराहे के पास एक युवक बाइक दुर्घटना में घायल हुआ। पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक का नाम हर्ष भारतीय था और वह नैनी के तिगनौता...

लेप्रोसी चौराहे के पास रेलवे अंडरपास के नजदीक बुधवार देर रात बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार किसी वाहन से टकराया या डिवाइडर से, पुलिस इसकी जांच कर रही है। नैनी के तिगनौता, डांडी इलाके में रहने वाला हर्ष भारतीय (22) पुत्र बसंत बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे अपने घर से नए पुल की ओर जा रहा था। जैसे वह लेप्रोसी चौराहे से पहले रेलवे अंडरपास के पास पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
नैनी पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




