युवक ने स्टेटस पर लगाया उमेश पाल हत्याकांड का फुटेज, पुलिस ने दबोचा
Prayagraj News - प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर लगाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक ने अपने स्टेटस पर विवादित गीत के साथ वीडियो लगाया था, जिसे कानून-व्यवस्था के खिलाफ माना...

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो कार्रवाई के लिए धूमनगंज पुलिस को निर्देश दिया गया। युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो लगाया था।
इसके बैकग्राउंड में एक विवादित गीत भी बज रहा था। स्टेटस को देखने वालों ने इसे कानून-व्यवस्था के खिलाफ माना। एक व्यक्ति ने मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगे स्टेटस की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस युवक से इस बात की पूछताछ कर रही है कि वीडियो उसे कहां से मिला और उसे स्टेटस पर लगाने का उसका मकसद क्या था। बता दें, साल 2023 में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




