Yogi Adityanath Reviews Preparations for Maha Kumbh at Prayagraj Airport जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरे करें एयरपोर्ट के काम: मुख्यमंत्री, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYogi Adityanath Reviews Preparations for Maha Kumbh at Prayagraj Airport

जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरे करें एयरपोर्ट के काम: मुख्यमंत्री

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट के लंबित कामों को देखने के बाद अफसरों को सभी कार्य जनवरी के पहले सप्ताह में पूर्ण करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 24 Dec 2024 11:05 AM
share Share
Follow Us on
जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरे करें एयरपोर्ट के काम: मुख्यमंत्री

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी यात्री सुविधाओं के विस्तार के काम का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट के लंबित कामों को देखा। एयरपोर्ट अफसरों से कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण कर लें। एयरपोर्ट के विस्तार का काम 31 दिसंबर तक खत्म करने की समयसीमा दी गई थी लेकिन अभी काफी काम बाकी है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए महाकुम्भ के दौरान देश के करीब 25 शहरों की हवाई कनेक्टविटी होने जा रही है।

प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उन सभी तैयारियों को देखा, जो खासकर महाकुम्भ के दृष्टिगत की जा रही हैं। पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में जो विस्तार किया गया है वो उससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। वहीं, नई बिल्डिंग में जो विस्तार किया जा रहा है, उन्होंने उसका भी अवलोकन किया। वह सभी तैयारियों से संतुष्ट रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा। ऐसे में एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएं। मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर तीन से चार मिनट तक तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान प्रोजेक्ट साइट पर पूरा ले आउट भी देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।