योग नगरी ऋषिकेश और बरेली एक्सप्रेस निरस्त, यात्री परेशान
रेलवे ने कोहरे के चक्कर में प्रयागराज से ऋषिकेश और बरेली जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसके कारण सोमवार को स्टेशन पहुंचे यात्री हलाकान हो...

रेलवे ने कोहरे के चक्कर में प्रयागराज से ऋषिकेश और बरेली जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसके कारण सोमवार को स्टेशन पहुंचे यात्री हलाकान हो गए। कोहरे के चक्कर में रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इससे पूर्व भी दर्जनों ट्रेनों को कोहरे के कारण निरस्त किया जा चुका है। दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की फेरों में कमी की गई है।
प्रयागराज संगम स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और बरेली जाने वाली बरेली एक्सप्रेस चलती है। रेलवे ने कोहरे के कारण इन दोनों ट्रेनों को 28 फरवरी 2023 तक के लिए कैंसिल कर दिया है। प्रयागराज से बरेली जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। कई यात्रियों को इस ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी नहीं थी। प्रयागराज संगम स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन निरस्त हो चुकी है। ऐसे में यात्री परेशान हो गए। तत्काल कोई विकल्प न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।