साल बीतने को, 219 प्रधानाचार्यों की तैनाती नहीं
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 219 अभ्यर्थियों को तकरीबन सालभर बाद...

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 219 अभ्यर्थियों को तकरीबन सालभर बाद भी तैनाती नहीं मिल सकी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 अक्तूबर 2022 को पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम घोषित किया था। प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 49 खाली रह गए थे और 243 का चयन हुआ था। इनमें से 219 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 17 से 22 अगस्त तक हो चुकी है और फाइल पूरी है। पदस्थापन में देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से मुलाकात कर शीघ्र तैनाती का अनुरोध किया। इन अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्यों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जाना है। व्यस्तता के कारण नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख नहीं मिल पा रही है।
