ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजसाल बीतने को, 219 प्रधानाचार्यों की तैनाती नहीं

साल बीतने को, 219 प्रधानाचार्यों की तैनाती नहीं

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 219 अभ्यर्थियों को तकरीबन सालभर बाद...

साल बीतने को, 219 प्रधानाचार्यों की तैनाती नहीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 219 अभ्यर्थियों को तकरीबन सालभर बाद भी तैनाती नहीं मिल सकी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 अक्तूबर 2022 को पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम घोषित किया था। प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 49 खाली रह गए थे और 243 का चयन हुआ था। इनमें से 219 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 17 से 22 अगस्त तक हो चुकी है और फाइल पूरी है। पदस्थापन में देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से मुलाकात कर शीघ्र तैनाती का अनुरोध किया। इन अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्यों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जाना है। व्यस्तता के कारण नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख नहीं मिल पा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े