ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजवाराणसी में यार्ड री-मॉडलिंग, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

वाराणसी में यार्ड री-मॉडलिंग, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में रूट की कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है ,जबकि कई ट्रेनें बदले हुए रूट...

वाराणसी में यार्ड री-मॉडलिंग, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 29 Aug 2023 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में रूट की कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है ,जबकि कई ट्रेनें बदले हुए रूट पर संचालित होंगी। ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग नौतनवां एक्सप्रेस ट्रेन एक, छह, आठ, 13 को जिवनाथपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी के बजाय प्रयागराज जंक्शन, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट के रास्ते संचालित होगी। इसी प्रकार 18202 दुर्ग नौतनवां एक्सप्रेस एक, तीन, आठ, 10 सितंबर को नौतनवां, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर जंकशन, प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 31 अगस्त को पीडीडीयू जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ जंक्शन के बजाय पीडीडीयू जंक्शन, सुल्तानपुर, लखनऊ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी। 31 अगस्त को ही ट्रेन नंबर 15017 काशी एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन, जंघई, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी के बजाय प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी के रास्ते चलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े