Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWorld Architect Day Celebrated with Rituals and Community Feast in Fafamau
आरएएफ कैंप में धूमधाम से की गई विश्वकर्मा पूजा
Prayagraj News - फाफामऊ में 101 द्रुत कार्य बल ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई। हरिओम सागर द्वारा रामचरितमानस का पाठ और पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपकरणों और वाहनों की विशेष पूजा की गई। अवसर पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 17 Sep 2025 09:16 PM

फाफामऊ। 101 द्रुत कार्य बल शांतिपुरम में बुधवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर द्वारा अखण्ड रामचरितमानस पाठ का समापन तथा पूजा व हवन विधि-विधान के साथ संपन्न किया गया। पूजन-अर्चन के दौरान परिसर में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों, वाहनों एवं कार्यस्थलों की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। पूजा में वाहिनी के सीएमओ ओजी डॉ. अशोक कुमार, उपकमांडेंट नीरज कुमार अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी तथा उनके परिवार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




