कार्यशाला में परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का सम्मान
Prayagraj News - इलाहाबाद इंटर कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें शिक्षकों को सम्मानित किया गया और प्रो. पियूष रंजन अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि...

इलाहाबाद इंटर कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: भविष्य एवं चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नगर क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के पूर्व कुलपति और अध्यक्ष अग्रवाल जाति शिक्षा परिषद समिति प्रो. पियूष रंजन अग्रवाल ने सशक्त एवं पूर्ण साक्षर समाज की रचना में शिक्षा और शिक्षक दोनों के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राम नारायण विश्वकर्मा और विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन पर बल दिया। लेखा अधिकारी दीपक पांडे ने भी विचार रखे। अतिथियों ने विद्यालय की संदर्शिका का विमोचन किया। स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. इंदू सिंह, संचालन उप प्रधानाचार्य डॉ. अनंत कुमार गुप्त और आभार ज्ञापन अग्रवाल जाति शिक्षा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कमल अग्रवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।