पंचायतों के कामों की गुणवत्ता सुधारने पर कार्यशाला का आयोजन
Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायतों के कामकाज और रखरखाव की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स और नौ थीमों पर जानकारी दी गई। इसमें ग्रामीण बुनियादी...
प्रयागराजा। पंचायतों के कामकाज और रखरखाव की गुणवत्ता सुधारने के लिए बुधवार को विकास भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से नौ थीमों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में ग्रामीण इलाकों के बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य व शिक्षा, आर्थिक संकेतक, सामाजिक संकेतक, शासन और प्रशासन के साथ पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में बताया गया। कार्यशाला में उपनिदेशक (पंचायत) प्रयागराज मंडल, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




