वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए फिर बदली जमीन
Prayagraj News - प्रयागराज में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की योजना है। दयानंद मार्ग पर एक बड़े भूखंड को चिह्नित किया गया है। नगर निगम ने जमीन के कागजात की जांच के बाद हॉस्टल के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्णय...

प्रयागराज। कामकाजी महिलाओं के लिए अब सिविल लाइंस में हॉस्टल बनाने की तैयारी हो रही है। वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए दयानंद मार्ग पर एक होटल के पास बड़ी जमीन चिह्नित की गई है। जमीन के कागजात की जांच के बाद सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस) हॉस्टल का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगी। नगर निगम के अधिकारी और सीएंडडीएस के इंजीनियर कई दिन से हॉस्टल बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इससे पहले एययरपोर्ट के पास और कालिंदीपुरम में भी जमीन देखी गई थी, लेकिन हॉस्टल बनाने के लिए उपयुक्त नहीं मिली। दो दिन पहले दयानंद मार्ग स्थित बड़े भूखंड को हॉस्टल बनाने के लिए चिह्नित किया गया।
नगर निगम ने प्रशासन से जमीन के कागजात मांगे हैं। नगर निगम ने सबसे पहले अरैल में हॉस्टल बनाने की तैयारी की थी। फिर यह कहकर योजना टाल दी गई कि जमीन शहर से दूर है और महिलाओं के रहने के लिए सुरक्षित नहीं होगा। इसके बाद नगर निगम ने जार्जटाउन में स्वीमिंग पूल के पास जमीन देखी। जार्जटाउन में नजूल भूखंड का पट्टा समाप्त हो चुका था। सरकारी दस्तावेज में एक संस्था का नाम दर्ज होने की वजह से यहां भी हॉस्टल बनाने की योजना टाल दी गई। सीएंडडीएस के परियोजना निदेशक रोहित राणा ने बताया कि हॉस्टल निर्माण के लिए कम से कम 4600 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। दयानंद मार्ग पर जरूरत से अधिक जमीन है। जमीन के कागजात की जांच के बाद डीपीआर बनाकर काम शुरू करेंगे। 120 बेड के हॉस्टल के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होगा। परियोजना प्रबंधक के मुताबिक कामकाजी महिलाओं के लिए दयानंद मार्ग सर्वश्रेष्ठ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




