चार वर्षीय बेटे के साथ महिला लापता, केस दर्ज
जार्जटाउन थाने में एक व्यक्ति ने परिचित युवक संदीप यादव पर पत्नी और चार वर्षीय बेटे को बहलाफुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 02:31 PM
जार्जटाउन थाने में एक व्यक्ति ने परिचित युवक संदीप यादव पर पत्नी और चार वर्षीय बेटे को बहलाफुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील निवासी युवक जार्जटाउन में किराये का घर लेकर पत्नी और बेटे के साथ रहता था। प्राइवेट नौकरी करता है। उसने पुलिस को तहरीर दी है कि एक अगस्त को उसके गांव की ही युवक संदीप आया और उसकी पत्नी तथा चार वर्षीय बच्चे को बहला-फुसलाकर लेकर चला गया। सीसीटीवी फुटेज से जानकारी हुई। पुलिस को बताया कि दोनों का मोबाइल बंद है। उसकी पत्नी और बच्चे को जान का खतरा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।