कोहरे ने डराया तो हवा ने भी सताया
मौसम ने एक बार फिर तेजी से करवट ली। सोमवार सुबह से ही कोहरे की घनी चादर हर तरफ बिछ गई। हाल ऐसा रहा कि दोपहर तक शहर व आसपास के इलाकों में कोहरा छाया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Dec 2021 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें
मौसम ने एक बार फिर तेजी से करवट ली। सोमवार सुबह से ही कोहरे की घनी चादर हर तरफ बिछ गई। हाल ऐसा रहा कि दोपहर तक शहर व आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा। सड़कों पर आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने भी सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी I गलन ऐसी रही कि घर लेकर बाहर तक लोग ठिठुरते रहे I हालांकि धूप जरूर निकली लेकिन यह राहत के मामले में बेअसर रही। मौसम विभाग का दावा है कि कोहरे के साथ सर्दी का प्रकोप अभी और बढ़ेगा। वही तापमान में भी गिरावट आएगी।
