बेली का नलकूप खराब, जलापूर्ति ठप
Prayagraj News - प्रयागराज के बेली गांव में नलकूप की मोटर खराब होने से 500 से अधिक घरों की जलापूर्ति दो दिन से बाधित है। गंगानगर के कई घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हुआ है। प्रभावित क्षेत्र में टैंकर भेजे गए हैं और नए...
प्रयागराज। बेली गांव के नलकूप से जलापूर्ति फिर बाधित हो गई है। नलकूप की मोटर खराब होने के कारण दो दिन से क्षेत्र के 500 से अधिक घरों की जलापूर्ति बाधित है। इसके चलते गंगानगर के भी दर्जनों घर पेयजल संकट की चपेट में आए हैं। पेयजल संकट को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में टैंकर मंगाया गया है। गंगानगर के पार्षद भोला तिवारी ने बताया कि बेली स्थित नलकूप लगातार खराब हो रहा है। पास में नया नलकूप लगाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एनओसी मांगी जा रही है। एनओसी मिलते ही नए नलकूप का निर्माण शुरू होगा। संकट वाले मोलले की कई गलियों में टैंकर नहीं जा सकता। नलकूप की मोटर को बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।