Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Leakage Disrupts Access to Postmortem House in Prayagraj Hospital
एसआरएन में सड़क पर भरा पानी, लोगों को परेशानी
Prayagraj News - प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचना कठिन हो गया है। अंडर ग्राउंड पानी की पाइपलाइन में लीक होने से सड़क पर पानी भर गया है, जिससे मरीजों और जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Dec 2024 09:18 PM

प्रयागराज। एसआरएन में अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों के पहुंचने की राह कठिन हो गई है क्योंकि अडंर ग्राउंड वाटर पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क के दोनों छोर पर पानी भर गया है। इससे पोस्टमार्टम हाउस तक आने-जाने वाले लोगों को इस समय वहां खड़े होने की जगह नहीं है। साथ ही जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पाइप लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर स्वच्छ पानी बह रहा है। वहीं सड़क पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के पास अस्पताल का कूड़ा फेंका जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।