एसआरएन में सड़क पर भरा पानी, राहगीरों को परेशानी
Prayagraj News - प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचना कठिन हो गया है। अंडर ग्राउंड पाइपलाइन लीक होने से सड़क पर पानी भर गया है और दूषित पानी भी बह रहा है। इससे नर्सिंग कॉलेज के छात्रों...
प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों के पहुंचने की राह कठिन हो गयी है। क्योंकि अडंर ग्राउंड की वाटर पाइपलाइन के लीकेज होने से सड़क दोनों छोर पर पानी भर गया है। साथ ही कैंटीन से निकलने वाला दूषित पानी सड़क पर बह रहा है। इससे पोस्टमार्टम हाउस तक आने-जाने वाले लोगों इस समय वहां खड़े होने की जगह नहीं है। साथ नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पाइप लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर स्वच्छ पानी बह रहा है। वहीं सड़क पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के पास अस्पताल का कूड़ा फेंका जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।