बारिश से ट्रामा सेंटर और सीटी स्कैन के पास भरा पानी

बारिश के कारण शनिवार को एसआरएन अस्पताल में मरीजों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। ट्रामा सेंटर के प्लास्टर रूम में भरा पानी वार्ड की तरफ आने लगा,...

बारिश से ट्रामा सेंटर और सीटी स्कैन के पास भरा पानी
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 Aug 2024 05:01 PM
हमें फॉलो करें

प्रयागराज, संवाददाता।
बारिश के कारण शनिवार को एसआरएन अस्पताल में मरीजों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। ट्रामा सेंटर के प्लास्टर रूम में भरा पानी वार्ड की तरफ आने लगा, जिससे मरीजों व तीमारदारों को आने-जाने में परेशानी हुई। इसी तरह स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सामने शेड में पानी भर गया। इससे तीमारदारों की सामग्री भीग गई।

शेड की छत कई जगह से टूटा होने के कारण पानी अंदर ही गिर जाता है। मेडिसिन इमरजेंसी विभाग के दूसरे तल की छत से पानी सीढ़ियों के रास्ते सर्जिकल आईसीयू के पास तक पहुंच गया। वहां से पानी बहता हुआ बर्न यूनिट के पास से होते हुए सीटी स्कैन के पास भर गया। इससे वार्ड में भर्ती होने और जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें