ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजबेनामी संपत्ति सीज करने को डीएम के आदेश का इंतजार

बेनामी संपत्ति सीज करने को डीएम के आदेश का इंतजार

अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है। अतीक अहमद, उनकी पत्नी और बेटों के नाम से अब तक 13 मकानों को चिह्नित करके गैंगस्टर एक्ट...

बेनामी संपत्ति सीज करने को डीएम के आदेश का इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 13 Aug 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है। अतीक अहमद, उनकी पत्नी और बेटों के नाम से अब तक 13 मकानों को चिह्नित करके गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत सीज करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। इसकी कीमत 25 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। हालांकि अभी फाइल डीएम कार्यालय में लंबित है।

अतीक गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्ति पता लगाकर पुलिस उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इससे पूर्व भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। गौरतलब है कि कुंभ 2019 की शुरुआत में ही पता चला था कि अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जॉनसेनगंज चौराहे पर स्थित एक पुराने जर्जर मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने मिलकर विवादित मकान पर बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया। उस वक्त अतीक के बड़े बेटे उमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि अशरफ ने उस मकान को खरीदा था। वर्तमान में उमर देवरिया जेल कांड में फरार है। उस पर सीबीआई की ओर से दो लाख का इनाम है।

इन संपत्तियों पर होनी है कार्रवाई

पहले चरण में 7 मकान

1- 95 डी1/3 चकिया

2- 95 डी/4 चकिया

3- 95 सी/ 57के/1 चकिया

4 -95/51 ओम प्रकाश सभासद नगर

5- 24 एमआईजी कालिंदीपुरम

6- 197/39 महात्मा गांधी मार्ग

7-36/6डी/1 करबला

दूसरे चरण में 6 मकान

1 मकान नंबर 39/6 बी करबला

2 40/6 सी करबला

3 95डी/ए/3 चकिया

4 108ए सुल्तानपुर भावा करेली

5 केएम 41 गौस नगर करेली

6 205 जी/8 करेली, स्कीम एंड करेली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें