विदेश में व्लॉग बनाने वाले महाकुम्भ की आभा देख हैरान
Prayagraj News - महाकुम्भ की आभा को दर्शाते हुए बंसी बिश्नोई, जो अहमदाबाद के निवासी हैं, विदेशों में व्लॉग बनाते हैं। उन्होंने महाकुम्भ की अद्भुत तैयारी और खूबसूरती को दिखाते हुए कहा कि इस मेले का अनुभव करने के लिए कम...

महाकुम्भ नगर। विदेश में व्लॉग शूट करने वाले महाकुम्भ की आभा देख हैरान हैं। अहमदाबाद के रहने वाले बंसी बिश्नोई विदेशों में व्लॉग बनाते हैं। पिछले तीन दिन से बंसी महाकुम्भ की आभा दुनिया को दिखा रहे हैं। अपनी कार एक पार्किंग में खड़ी कर महाकुम्भ की सैर कर रहे बंसी ने एक व्लॉग में कहा कि अरबों डॉलर के महाकुम्भ की तैयारी अद्भुत है। तीन किमी तक चौड़े गंगा के कछार में बसाई गई अस्थाई नगरी का पांटून पुल, लोहे की सड़कें, रेती में ऊंट की सवारी बंसी को बहुत अच्छी लगी। कड़ियों में दिखा रहे महाकुम्भ की खूबसूरती के बारे में बंसी का कहना है कि पूरा मेला घूमने के लिए कम से कम 10 दिन का समय चाहिए। इससे पहले बंसी मेडागस्कर, बुरुंडी की सैर पर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।