नई दिल्ली में भगदड़ के बाद दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित, घंटों देर से आईं
Prayagraj News - प्रयागराज में नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद कई वीआईपी ट्रेनें प्रभावित हुईं। वंदे भारत एक्सप्रेस को चार घंटे रीशेड्यूल किया गया, जिससे महाकुंभ में आए एक वीआईपी को लंबा इंतजार करना पड़ा। अन्य ट्रेनें...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद दिल्ली रूट की कई वीआईपी ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को कई घंटे रीशेड्यूल किया गया, जिससे कई वीआईपी को भी लेटलतीफी का सामना करना पड़ा। महाकुम्भ में आए एक वीआईपी को चार घंटे इंतजार करने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही दो घंटे रीशेड्यूल की गई थी, इसके कारण रविवार को यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर चार घंटे देरी से पहुंची। इसी ट्रेन में महाकुम्भ में एक वीआईपी रिजर्वेशन था, जिससे उन्हें घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी। प्रयागराज की सबसे वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस रविवार को सात घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन सुबह आने वाली थी, लेकिन यात्रियों को रात 1:45 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा। वहां से श्रद्धालु पैदल संगम की ओर रवाना हुए।
नई दिल्ली से आने वाली अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें भी प्रभावित हुईं:
वंदे भारत एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट देरी से आई।
हमसफर एक्सप्रेस – 3 घंटे 15 मिनट की देरी से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंची।
भृगु एक्सप्रेस (आनंद विहार से) – 6 घंटे देरी से आई।
नई दिल्ली से आने वाली दूसरी वंदे भारत – चार घंटे लेट
शिवगंगा एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट की देरी से आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।