मनकामेश्वर मंदिर के पास भगवा रंग की होंगी दुकानें
Prayagraj News - प्रयागराज में मनकामेश्वर मंदिर के पास पूजन सामग्री की दुकानों के लिए एक वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इस वेंडिंग जोन में 17 भगवा रंग की दुकानें होंगी। दुकानदारों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे और हर तीन...
प्रयागराज। यमुना किनारे मनकामेश्वर मंदिर के पास पूजन सामग्री की दुकानों के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। वेंडिंग जोन की दुकानें भगवा रंग की होंगी। दुकानों पर भगवा रंग की पताका फहराएंगी। छावनी परिषद की ओर से स्थापित किए जा रहे वेंडिंग जोन में 17 दुकानें होंगी। मंदिर के आसपास पूजन सामग्री बेचने वालों को ही दुकानें आवंटित की जाएंगी। मंदिर के पास खास तरह का वेंडिंग जोन बनाने को लेकर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम की अध्यक्षता में सोमवार को छावनी परिषद में वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मंदिर के आसपास पूजन सामग्री बेचने वालों को दुकानों के आवंटन, उनकी व्यवस्था और अन्य शर्तों के बारे में अवगत कर दिया गया। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पास पूजन सामग्री की 23 दुकानें लगती थी। इन्हीं दुकानदारों को दुकानें दी जाएंगी।
पूजन सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए पहिया वादी दुकानों में पीछे भी दरवाजा होगा। बैठक के बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वेंडिंग जोन में पार्किंग, डस्टबीन आदि होंगे। सीसीटीवी से निगरानी होगी। हर तीन दुकान के बीच एक आग बुझाने का उपकरण होगा। दुकानदारों को स्मार्ट कार्ड बनेगा। संवेदनशील क्षेत्र में वेंडिंग जोन होने के कारण दुकाने आवंटित कराने वालों का सेना और पुलिस भौतिक सत्यापन करेगी। जिन दुकानदारों को इसमें जगह नहीं मिलेगी, उन्हें दूसरे चरण दुकानें दी जाएंगी। 15 दिसंबर से पहले वेंडिंग जोन शुरू करने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।