वंदे भारत तीन, प्रयागराज एक्सप्रेस पौने पांच घंटे लेट
कई रूट पर कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन ठीक तरीके से पटरी पर नहीं आ पा रहा है। शुक्रवार को भी जंक्शन पहुंचने वाली अहम ट्रेनें दो से पांच घंटे तक...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
कई रूट पर कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन ठीक तरीके से पटरी पर नहीं आ पा रहा है। शुक्रवार को भी जंक्शन पहुंचने वाली अहम ट्रेनें दो से पांच घंटे तक लेट रहीं।
वीवीआईपी ट्रेन वंदे भारत भी शुक्रवार को तीन घंटे लेट रही। दिल्ली से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत के लेट होने से यात्री परेशान हुए। इसी प्रकार वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत भी ढाई घंटे लेट रही। वहीं प्रयागराज एक्सप्रेस 4:45 घंटे लेट रही। हमसफर एक्सप्रेस भी पांच घंटे देरी से पहुंची। लेट होने वाली अन्य ट्रेनों में महानंदा 2.25 घंटे, नेता जी एक्सप्रेस तीन घंटे, स्वतंत्रता सेनानी 5.15 घंटे, शिवगंगा 2.20 घंटे, रीवा एक्सप्रेस 4.50 घंटे, नई दिल्ली-बनारस 4.55 घंटे, अजमेर-राजेंद्र नगर दो घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस तीन घंटे, मुरी एक्सप्रेस 3.15 घंटे लेट रहीं। मुंबई जाने और आने वाली ट्रेनें भी तीन से चार घंटे देरी से चल रही हैं।