Uttar Pradesh to Complete Recruitment of 1504 Assistant Teachers and 390 Principals in Aid-Received Junior High Schools एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती चार साल बाद होगी पूरी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh to Complete Recruitment of 1504 Assistant Teachers and 390 Principals in Aid-Received Junior High Schools

एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती चार साल बाद होगी पूरी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती चार साल बाद पूरी होगी। 17 अक्तूबर 2021 को लिखित परीक्षा कराई गई थी, और हाईकोर्ट के आदेश पर 15 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 20 Sep 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती चार साल बाद होगी पूरी

सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चार साल बाद पूरी होगी। शासन के संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा अनुभाग) वेद प्रकाश राय ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 19 सितंबर को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978, (सातवां संशोधन) नियमावली-2019 में दी गई व्यवस्था एवं वर्तमान आरक्षण नियमों का पालन करते हुए तथा सभी विधिक पहलुओं का परीक्षण कर नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को लिखित परीक्षा कराई गई थी।

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप पर 15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने कम अंक मिलने की शिकायत करते हुए याचिकाएं कर दी थीं। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल 2022 को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों की जांच कराई। 571 शिकायतों के मिलान में 132 शिकायतें सही पाई गई थीं। इस पर पुनर्मूल्यांकन करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया था। इसमें सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित 271071 अभ्यर्थियों में से 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 14,931 अभ्यर्थियों में से 1544 को सफल घोषित किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने संशोधित परिणाम को भी चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराने के आदेश दिए थे। आरक्षण पर तस्वीर साफ नहीं, भर्ती में लगेगा समय शासन ने भले ही एडेड जूनियर हाईस्कूलों की शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने 29 अप्रैल और 15 जुलाई 2025 को भेजे पत्र में आरक्षण समेत कई बिन्दुओं पर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा था। हालांकि 19 सितंबर के पत्र में संयुक्त सचिव ने शंका का समाधान किए बगैर भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती में पिछले तीन सालों से आरक्षण का मामला ही पेचीदा बना हुआ है। मूल शासनादेश में यह साफ नहीं था कि भर्ती के किस स्तर पर आरक्षण लागू होगा। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को आधार बनाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने स्कूल स्तर पर आरक्षण लागू करने का प्रस्ताव भेजा था। स्कूल को इकाई मानने पर पर अनारक्षित वर्ग की सीटें अधिक हो जाएंगी और आरक्षित वर्ग को कम सीटें मिलेंगी। इस पर शासन स्तर से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं। भर्ती के लिए लड़ रहे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर इस भर्ती को पूरा करने की लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पिछले लगभग डेढ़ साल से ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी, सीपी सिंह सिंगरौर, अंकित रावत, सुधीर तिवारी, अमित विश्वकर्मा, हरीश आदि लड़ाई लड़ रहे थे। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक चक्कर काटने के साथ ही कई बार धरना भी दिया। नागेंद्र पांडेय, कमलेश यादव, मोहित राजपूत, जितेंद्र शुक्ला, राहुल यादव, मुकेश यादव, राहुल पासवान आदि ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।