आरओ/एआरओ को लेकर छात्रों की बैठक आज
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों की बैठक रविवार को होगी, जिसमें वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आरओ/एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग करेंगे। छात्रों के दबाव में आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के वन डे वन शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों की एक बैठक रविवार शाम 4:30 बजे दुर्गा पूजा पार्क काटजू कॉलोनी सलोरी में होगी। छात्रों के दबाव में आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तो एक दिन में करा ली है लेकिन आरओ/एआरओ को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। छात्र आंदोलन के बाद गठित कमेटी की रिपोर्ट भी तकरीबन डेढ़ महीने बाद सर्वाजनिक नहीं हुई है। बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली को लेकर आंदोलित छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।