स्टाफ नर्स आयुर्वेद मेंस के प्रवेश पत्र जारी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 23 फरवरी 2023 को स्टाफ नर्स आयुर्वेद की मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए। परीक्षा लखनऊ में होगी और 180 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 8 सितंबर 2024 को हुई थी।...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 23 फरवरी को प्रस्तावित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। यह परीक्षा 23 फरवरी को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक आयोग के शिविर कार्यालय लखनऊ में कराई जाएगी। स्टाफ नर्स के 180 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आठ सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। 30 अक्तूबर को जारी परिणाम में महिला संवर्ग के लिए आरक्षित 162 पदों के सापेक्ष 89 अभ्यर्थियों और पुरुष संवर्ग के 18 पदों के लिए आठ अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था। पदों की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से मुख्य परीक्षा में अब कोई स्पर्धा नहीं बची है। आयोग के उप सचिव डीपी पाल के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।