स्टाफ नर्स यूनानी मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी मुख्य परीक्षा-2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 16 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 के लिए प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। परीक्षा 16 फरवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक लखनऊ स्थित आयोग के परीक्षा हाल में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। आयोग के उप सचिव डीपी पाल के अनुसार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना अथवा प्रकट करने का षड्यंत्र करने पर एक करोड़ तक का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा, दोनों हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।