सीएम मंगलवार को आएंगे, महाकुम्भ के कार्यों की करेंगे समीक्षा
Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण के लिए प्रयागराज आएंगे। वे नैनी में बने बॉयो सीएनजी प्लांट का अनावरण करेंगे। यह उनका दिसंबर में महाकुम्भ के कार्यों का...
महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करने मंगलवार को प्रयागराज आएंगे। समीक्षा बैठक और निरीक्षण के अलावा नैनी में निर्मित बॉयो सीएनजी प्लांट का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री दिसंबर में पांचवी बार महाकुम्भ के कामों का निरीक्षण और समीक्षा करने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सात, 12, 13 और 23 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर पूर्वाह्न 11.55 बजे उतरेगा। हेलीपैड से बायो सीएनजी प्लांट के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे। दोपहर 12.10 से 12.30 बजे तक प्लांट के अनावरण समारोह में रहेंगे।
वहां से प्रस्थान कर 12.40 बजे संगम ऐरावत घाट पहुंचेंगे और 10 मिनट निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे संगम नोज पहुंचेगे। संगम क्षेत्र के सबसे बड़े घाट का भी 10 मिनट निरीक्षण करेंगे। संगम नोज से दोपहर 1.20 बजे मेला क्षेत्र स्थित आई ट्रिपलसी पहुंचेंगे और यहां के सभागार में महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2.20 से 2.50 बजे तक मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं होगा। दोपहर 2.50 बजे से विभिन्न निर्माणाधीन मार्गों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री 3.35 बजे सिक्स लेन गंगा सेतु के समानानंतर बनाए गए स्टील ब्रिज को देखेंगे। दोपहर 3.45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर पर लखनऊ लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।