नवनियुक्त अनुदेशकों को विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतिम परिणाम में चयनित अनुदेशकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिए। यह कार्यक्रम लोक भवन में हुआ, जिसमें विधायक दीपक पटेल ने भी उपस्थित होकर अनुदेशकों...

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के घोषित अंतिम परिणाम में चयनित अनुदेशकों को रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नैनी में भी किया गया। नैनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विधायक ने नवनियुक्त अनुदेशकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। नियुक्ति पत्र पाने वालों में कुमारी सोनी, अंशी पटेल, आशुतोष गुप्ता, राजदेव प्रजापति, कुमारी शकुंतला, जागेश्वर विकास राजकुमार, सना फातिमा, अजय शुक्ला, संजय यादव शामिल थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय शर्मा, नोडल प्रधानाचार्य अशोक कुमार, कटरा आईटीआई प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक मोहनीश कुमार, शहजाद अहमद खान, अमृतलाल गुप्ता, कार्यदेशक रामसमुझ आदि रहे। संचालन ज्योति पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




