8 साल में यूपी के निर्यात में दोगुनी बढ़ोतरी: नंदी
Prayagraj News - प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का उद्घाटन किया। यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। मंत्री ने ओडीओपी योजना के तहत महिलाओं...

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टालों से कई स्वदेशी वस्तुएं भी खरीदी। इस अवसर पर उन्होंने ओडीओपी योजना के अंतर्गत बेकरी ट्रेड की महिलाओं को टूलकिट वितरित की और मिशन शक्ति के तहत 30 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अपने संबोधन में मंत्री नंदी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वदेशी मेला आयोजित करना निर्यात प्रोत्साहन की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश के निर्यात में दोगुनी वृद्धि हुई है, जो स्थानीय उत्पादकों की मेहनत का परिणाम है। मंत्री ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर चलते हुए नया उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
मेले में उद्योग विभाग, खादी बोर्ड, माटी कला, हस्तकरधा, रेशम और स्वयं सहायता समूहों के 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक डॉ. वाचस्पति, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीडीओ हर्षिका सिंह, उपायुक्त उद्योग शरद टंडन, तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, उद्यमी और मंच पर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




