Uttar Pradesh Board Issues Warning Against Fake Exam Papers for 2025 Exams यूपी बोर्ड : फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया तो होगी कार्रवाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Issues Warning Against Fake Exam Papers for 2025 Exams

यूपी बोर्ड : फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया तो होगी कार्रवाई

Prayagraj News - यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी प्रश्नपत्रों के प्रचार पर चेतावनी दी है। सचिव भगवती सिंह ने कहा कि ऐसे कृत्य नकल अधिनियम के तहत दंडनीय हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 02:51 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया तो होगी कार्रवाई

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की शुचिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए व्यापक और विस्तृत व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान असामाजिक/शरारती तत्व सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मॉडल प्रश्नपत्रों का फर्जी प्रचार और प्रसार इस दावे के साथ करते हैं कि प्रश्न उन्हीं नमूना प्रश्नपत्रों से होंगे। ऐसे तत्व विद्यार्थियों और अभिभावकों को ठगने का प्रयास करते हैं। कई बार सोशल मीडिया में अपने चैनल को बढ़ाने के लिए भी गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों को अंजाम देते हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने चेतावनी दी है कि ऐसे कृत्य नकल अधिनियम के तहत दंडनीय, संज्ञेय और गैर जमानती अपराध हैं। किसी के मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि के जरिए ऐसा कृत्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं प्रदेश की कानून प्रवर्तन एजेंसियां फर्जी अफवाह फैलाने के खिलाफ एक मुहिम के साथ पूरी सतर्कता से काम कर रही हैं। इस प्रकार के असामाजिक तत्वों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गतिविधियों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां बहुत सूक्ष्मता से निगरानी कर रही हैं। अनुचित कृत्य मिलने पर साइबर सिक्योरिटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यू-ट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर मौजूद यूपी बोर्ड

परीक्षा से संबंधित विश्वसनीय एवं प्रमाणिक सूचनाएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, एक्स हैंडलः @upboardpry, फेसबुक पेजः Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh, यूट्यूब चैनल: Madhyamik Shiksha Parishad, UP, Prayagraj (www.youtube.com/@upboardpryj) एवं इंस्टाग्राम आईडीः @upboardpryj पर उपलब्ध हैं। यदि असत्यापित/अप्रमाणिक, तथ्यहीन समाचार और अफवाहों से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो ई-मेल आईडी (upmspho@gmail.com) पर तत्काल सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।