Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Assistant Professor Recruitment Exam Results Announced Amid Controversy
असिस्टेंट प्रो. भर्ती में विवादित प्रश्नों पर स्पष्टीकरण की मांग
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का परिणाम चार सितंबर को घोषित किया। साक्षात्कार की तिथि तय की गई है, लेकिन विवादित प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 11 Sep 2025 08:06 PM

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन-51 की भर्ती परीक्षा का परिणाम चार सितंबर को घोषित किया गया। साथ ही साक्षात्कार की तिथि भी तय कर दी गई है। लेकिन विवादित प्रश्नों पर स्थिति स्पष्ट न होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने आयोग को पत्र लिखकर फाइनल उत्तरकुंजी तुरंत जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि साक्षात्कार से पहले संशोधित उत्तरकुंजी जारी नहीं की गई तो युवा मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी आयोग पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




