मुख्य सेविकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
Prayagraj News - प्रयागराज में 72 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम लखनऊ में हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2425 अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति पत्र दिए। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित प्रयागराज की 72 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2425 अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। कलक्ट्रेट के संगम सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सभी चयनितों को शुभकामाएं दीं। कार्यक्रम में महापौर के अलावा सांसद प्रवीण पटेल, विधायक दीपक पटेल, गुरुप्रसाद मौर्या विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, भाजपा की जिलाध्यक्ष (गंगापार) निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष (यमुनापार) व कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




