पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की फार्च्यूनर में टक्कर के बाद हंगामा
नैनी क्षेत्र में नए यमुना पुल पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की कार में टक्कर के बाद जमकर हंगामा हुआ। बीच बचाव करने पहुंचे वकील से भी हाथापाई की...
नैनी क्षेत्र में नए यमुना पुल पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की कार में टक्कर के बाद जमकर हंगामा हुआ। बीच बचाव करने पहुंचे वकील से भी हाथापाई की गई। इसके बाद नैनी कोतवाली पहुंचे दर्जनों वकीलों ने जमकर हंगामा किया।
हाइकोर्ट के अधिवक्ता प्रेम प्रकाश यादव निवासी मानस नगर नैनी का आरोप है कि वह सोमवार को हाईकोर्ट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नए यमुनापुल पर फार्च्यूनर कार से किसी गाड़ी में टक्कर हो गई। फार्च्यूनर सवार लोग कार सवार की पिटाई कर रहे थे। प्रेम प्रकाश का आरोप है कि वह बीचबचाव कर रहे थे। इसी दौरान वहां आधा दर्जन लोगों ने उनसे मारपीट और छीनाझपटी की। इससे नाराज वकील अपने दर्जनों साथियों के साथ नैनी कोतवाली पहुंच गए। जहां दूसरा पक्ष भी आ गया। कोतवाली में भी दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। वहीं फार्च्यूनर में सवार लोग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार के बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर नैनी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि कार में टक्कर के हंगामा हुआ था। खबर लिखे जाने तक एक पक्ष की तहरीर मिली थी। रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है।
