Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC students protest outside administrative office demanding teacher recruitment

जीआईसी में शिक्षक भर्ती जल्द शुरू होने की उम्मीद

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने शिक्षक भर्ती की मांग की, आयोग के प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की। शासन के पास भेजा गया प्रस्ताव, अनुमति मिलने पर जारी होगा विज्ञापन।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 Aug 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on
जीआईसी में शिक्षक भर्ती जल्द शुरू होने की उम्मीद

प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) शिक्षक भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में छात्रों ने आयोग के प्रशासनिक अधिकारी पवन मौर्य से मुलाकात की। छात्रों का दावा है कि प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि एलटी ग्रेड एवं प्रवक्ता भर्ती के अहर्ता विवाद का समाधान हो चुका है। सर्विस रूल पर अनुमति एवं एलटी (जीआईसी) में द्विस्तरीय परीक्षा पर अनुमति से संबंधित प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है। अनुमति मिलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। एलटी (जीआईसी)- 2018 के तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी के अर्हता विवाद का भी समाधान नहीं हुआ है। प्रदर्शन करने वालों में कृपाशंकर निरंकारी, संदीप कुमार कुशवाहा, अजय अवस्थी, प्रवेश श्रीवास्तव, इफ्तेखार उल हक, ऊषा देवी, राजेश कुमार (बालाजी), विनोद यादव, राम मणि त्रिपाठी, शिवकुमार, संजू यादव, राममिलन गौड़, अतुल वर्मा, वाल्मीकि, चंद्रजीत, सुनील सरोज, अजीत सिंह, रवि प्रकाश शर्मा, मुबारक अली आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें