Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUPPSC Releases Admit Cards for Ayurveda and Unani Staff Nurse Prelims Exam 2023

स्टाफ नर्स आयुर्वेद का प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद और यूनानी प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 8 सितंबर को लखनऊ में दो पालियों में होगी। अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर से प्रवेश पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 29 Aug 2024 04:03 PM
हमें फॉलो करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) व स्टाफ नर्स यूनानी (महिला/पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा आठ सितंबर को लखनऊ में बने केंद्रों पर दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली शाम 3:30 से 4:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर से प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि और समय पर दो फोटो, आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति लेकर उपस्थित होना होगा। केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें