सभी प्रारंभिक परीक्षाएं एक दिन में कराने की तैयारी
Prayagraj News - प्रयागराज में, यूपी लोक सेवा आयोग पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद आरओ/एआरओ-2023 समेत अन्य भर्तियों की परीक्षा एक ही दिन कराने की तैयारी कर रहा है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों...

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 समेत अन्य सभी भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन में कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कोषागार से 25 किमी की दूरी तक उपलब्ध परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है।
प्रदेश सरकार की ओर से पिछले साल 19 जून को जारी गाइडलाइन में केंद्र निर्धारण के नियम काफी सख्त करने के कारण आयोग को एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त केंद्र नहीं मिल रहे थे। इसके चलते आयोग को पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लेना पड़ा था। हालांकि प्रतियोगी छात्रों के जबर्दस्त विरोध और आंदोलन के बाद केंद्र निर्धारण के नियम संशोधित करते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को एक दिन में कराई गई थी।
जिस तरह पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कोषागार से दस किमी की दूरी को संशोधित करते हुए 25 किमी तक के केंद्र बनाए गए थे। उसी तरह अन्य परीक्षाओं में भी इस शर्त को हटाते हुए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक परीक्षा केंद्र तलाशे जा रहे हैं। आयोग की ओर से डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि पीसीएस प्री के लिए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक जो केंद्र बनाए गए थे, अगर उनमें से कुछ केंद्र छूट गए हैं तो उन्हें शामिल करते हुए केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दी जाए। जिले के सीबीएसई एवं सीआईएससीई बोर्ड के सभी विद्यालयों (जिनकी क्षमता न्यूनतम 384 अभ्यर्थियों के बैठने की हो) को भी परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल किया जाए।
सीबीएसई एवं सरआईएससीई बोर्ड के स्कूलों के साथ आयोग की सभी प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय डिग्री कॉलेज, राज्य/केंद्र के विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं ख्याति प्राप्त व सुविधा संपन्न वित्तपोषित शैक्षणिक सस्थाओं को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।