UPPSC Movement Team Demands Clarity on RO ARO 2023 Exam Amid Concerns आरओ/एआरओ पर डेढ़ महीने में निर्णय नहीं, छात्र चिंतित, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPPSC Movement Team Demands Clarity on RO ARO 2023 Exam Amid Concerns

आरओ/एआरओ पर डेढ़ महीने में निर्णय नहीं, छात्र चिंतित

Prayagraj News - यूपीपीएससी आंदोलन टीम की बैठक में युवाओं ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 परीक्षा को वन डे वन शिफ्ट में कराने की मांग की। छात्र आयोग की गठित कमेटी द्वारा निर्णय न लेने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on
आरओ/एआरओ पर डेढ़ महीने में निर्णय नहीं, छात्र चिंतित

यूपीपीएससी आंदोलन टीम की संवाद बैठक रविवार को दुर्गा पूजा पार्क काटजू कॉलोनी सलोरी में हुई। इसमें युवाओं ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा को वन डे वन शिफ्ट में कराने को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से गठित कमेटी के अब तक कोई निर्णय नहीं लेने पर चिंता जाहिर की।

आयोग ने 14 नवंबर को कमेटी गठित की थी और डेढ़ महीने बीतने के बावजूद कोई निर्णय न होने से छात्रों में भय बना हुआ है। तय किया गया कि दो जनवरी को ज्ञापन के माध्यम से आयोग से मांग की जाएगी कि कमेटी की रिपोर्ट जितनी जल्दी हो सके दें और परीक्षा कैलेंडर में आरओ/एआरओ की परीक्षा तिथि भी शामिल करें।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के खिलाफ आंदोलित निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई। इसके विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार शाम 5:30 बजे शुक्ला मार्केट ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज के पास से गोविंदपुर चौराहे तक मोमबत्ती मार्च निकालने का निर्णय लिया है।

बिहार के छात्रों की मांग जल्द नहीं मानी गई तो बड़े छात्र आंदोलन की घोषणा की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी छात्र बिहार लोक सेवा आयोग के आंदोलनरत छात्रों के साथ कंधा मिलाकर मांगे पूरी होने तक खड़े हैं। संवाद बैठक में राजन त्रिपाठी, पंकज कुमार पांडेय, रिंकू सिंह, मोनू पांडे, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।