ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजदवा के दुष्प्रभाव की जानकारी अपलोड करें

दवा के दुष्प्रभाव की जानकारी अपलोड करें

दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में हुआ।...

दवा के दुष्प्रभाव की जानकारी अपलोड करें
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 09 Jun 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।

दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में हुआ। इसमें विभाग के अध्यक्ष और दवा दुष्प्रभाव निगरानी केंद्र के संयोजक प्रो. राकेश चंद्र चौरसिया ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से संचालित कार्यक्रम का मुख्य केंद्र स्वीडन में है। जहां विश्व में होने वाले दवाओं के दुष्प्रभाव की जानकारी एकत्रित की जाती है। जो दवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, उसके प्रयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाता है। जरूरत पड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। भारत में इसका एक शाखा गाजियाबाद में है। प्रो. राकेश ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दवाओं के दुष्प्रभाव की नियमित जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज में बनाए गए एडीआर मॉनीटरिंग सेंटर पर भी सूचना भेज सकते हैं। ताकि दवाओं के दुष्प्रभाव से संबंधित संपूर्ण जानकारी गाजियाबाद आईपीसी को भेजी जा सके। इस अवसर पर डॉ. देवेश, डॉ. हसन आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें