UP State Inter College Recruitment 1516 Teaching Posts Open for Application प्रवक्ता के 13 विषयों की भर्ती शुरू, कई में फंसा पेच, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP State Inter College Recruitment 1516 Teaching Posts Open for Application

प्रवक्ता के 13 विषयों की भर्ती शुरू, कई में फंसा पेच

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश में राजकीय इंटर कॉलेजों में 1471 प्रवक्ता और 43 स्पर्श दृष्टिबाधित शिक्षक पदों सहित कुल 1516 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है और त्रुटि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 12 Aug 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रवक्ता के 13 विषयों की भर्ती शुरू, कई में फंसा पेच

राजकीय इंटर कॉलेजों में 13 विषयों में प्रवक्ता के 1471 पदों समेत प्रवक्ता स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और प्राध्यापक उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में दो कुल 1516 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 13 विषयों के लिए आवेदन मांगे हैं जबकि पुरुष और महिला शाखा में एक दर्जन से अधिक विषयों की भर्ती अर्हता और पाठ्यक्रम निर्धारण न होने के कारण फंस गई है। संशोधित नियमावली में पहली बार प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड को अनिवार्य किया गया है, लेकिन कुछ विषयों गृह विज्ञान (महिला शाखा), सिलाई (महिला शाखा), वाणिज्य (पुरुष शाखा), कला में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है।

इनका विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा कंप्यूटर, शारीरिक अनुदेशक, फारसी, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, कृषि शास्त्र, संगीत, सैन्य विज्ञान का भी विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक स्वीकार होंगे और त्रुटि संशोधन के लिए 19 सितंबर तक का मौका दिया गया है। इस भर्ती में भी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की तरह पहली बार अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षण लागू किया गया है। चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्नपत्र में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई (0.33 प्रतिशत) अंक काटे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय का 300 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (वैकल्पिक विषय के 80 और सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न) होंगे। मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य हिन्दी व निबंध जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी। भौतिक विज्ञान में सर्वाधिक 190 पदों पर होगा चयन राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1471 (पुरुष शाखा के 777 और महिला शाखा के 694 पद) में सर्वाधिक 190 भौतिक विज्ञान (86 पुरुष व 104 महिला) विषय के हैं। अंग्रेजी में 184 (100 पुरुष व 86 महिला), रसायन विज्ञान 147 (85 पुरुष व 62 महिला) और जीव विज्ञान 146 (73 पुरुष व 73 महिला), हिन्दी 162 (82 पुरुष व 80 महिला), गणित 122 (94 पुरुष व 28 महिला), नागरिक शास्त्र में 105 (51 पुरुष व 54 महिला) पद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।