UP Rajarshi Tandon Open University to Begin June 2025 Exams on May 31 मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मई से, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Rajarshi Tandon Open University to Begin June 2025 Exams on May 31

मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मई से

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा 31 मई से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तैयारी में जुटा है और परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या 100 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 मई से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा जून-2025 का आगाज 31 मई से होगा। परीक्षा की तैयारी को मूर्त रूप देने में विश्वविद्यालय प्रशासन शिद्दत से जुटा है। परीक्षाओं की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मुक्त विवि स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसमें दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम पूर्व में ही जारी कर दिया था। पूर्व प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 15 मई से शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अब 31 मई से आयोजित की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, सूबे के 100 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। विलंब शुल्क (1000 रुपये प्रति प्रश्नपत्र) के साथ विश्वविद्यालय में बैक परीक्षा के लिए फार्म अभी भरे जा रहे हैं। परीक्षा के बाद अध्ययन केन्द्रों की ओर से परियोजना कार्य (प्रोजेक्ट) को परीक्षा विभाग भेजना होगा। जिसकी अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि परीक्षा 31 मई से शुरू होगी। इसके लिए तैयारी अंतिम दौर में है। कितने केंद्रों पर, परीक्षार्थी कितने होंगे, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।