पीईटी अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने चलाए 11 स्पेशल ट्रेन
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ ने रेलवे को विशेष ट्रेनों का संचालन करने पर मजबूर कर दिया। प्रयागराज मंडल ने छात्रों...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी तो रेलवे को स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। दादर बलिया, बलिया स्पेशल, नौचंदी, नार्थ ईस्ट और ब्रह्मपुत्र समेत अन्य ट्रेनों में छात्र-छात्राएं पैक होकर गए। एसी बोगियों में भी छात्र भर गए थे। एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने छात्रों के लिए कुल 11 ट्रेनों का संचालन किया। फतेहपुर जाने के लिए शनिवार सुबह चौरी चौरा एक्सप्रेस में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। जनरल बोगी में घुसने के लिए जगह नहीं थी। इसके बाद दोपहर में पहली पारी खत्म होते ही छात्रों की सबसे ज्यादा भीड़ रामबाग पहुंची।
रामबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे बलिया स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। भीड़ से स्टेशन भर गया। इसके बाद रामबाग से विभूति एक्सप्रेस पौने चार बजे रवाना किया गया। फिर छह बजे स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। वहीं, प्रयाग स्टेशन पर भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि नौचंदी एक्सप्रेस में गेट तक लटक कर परीक्षार्थी रवाना हुए। इधर, प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार दोपहर पीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ी तो आरपीएफ ने कतार में खड़ा कराकर ट्रेनों में चढ़ाया। दोपहर में कामख्या एक्सप्रेस को पांच मिनट अतिरिक्त ठहराव देकर अभ्यर्थियों को बैठाया गया। इसी तरह नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसे ही आई, तुरंत भर गई। भीड़ नियंत्रण के लिए एडीआरएम दीपक कुमार स्टेशन से कमान संभाल रहे थे। एक तरफ अभ्यर्थी लौट रहे थे तो दूसरी ओर रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए झांसी रूट के लिए छात्र ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। शाम को दूसरी पाली खत्म होने के बाद धीरे-धीरे अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने लगी। रात आठ बजे के बाद प्लेटफार्म नंबर नौ और दस पर हजारों अभ्यर्थी एकत्र हो गए। दादर बलिया पहुंचते ही अभ्यर्थी दौड़कर ट्रेन में घुसने लगे। जनरल, स्लीपर और एसी बोगी में जगह नहीं बची। इस दौरान शनिवार रात झांसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई। एनसीआर ने कई रूटों पर छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। पीईटी के अभ्यर्थियों के लिए ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। टूंडला से कानपुर, कानपुर से प्रयागराज, कानपुर से लखनऊ, गाजियाबाद से कानपुर और प्रयागराज से झांसी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों का विस्तार किया गया। शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ एनसीआर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




