पुलिसकर्मियों संग एक गाड़ी में शिक्षकों को न भेजें
Prayagraj News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा जा रहा है। सुरक्षा के लिए हर ट्रक में शिक्षक, लिपिक, चपरासी और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। शिक्षक संघ ने सुरक्षा को...

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां मूल्यांकन केंद्रों को भेजी जा रही हैं। कॉपियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक ट्रक के साथ एक शिक्षक, एक लिपिक और दो कर्मचारी (चपरासी) तथा दो सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को पत्र लिखकर निर्देश देने का अनुरोध किया है कि पुलिसकर्मी उस वाहन में यात्रा करेंगे जिसमें उत्तरपुस्तिकाएं लदी होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए चार पहिया वाहन में शिक्षक, लिपिक और परिचारक यात्रा करेंगे। जिस जिले के मूल्यांकन केंद्र पर उत्तरपुस्तिकाएं उतरनी होंगी वह कार्य शिक्षक, लिपिक एवं परिचारक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करेंगे। पिछले साल एक शिक्षक की हत्या के कारण शिक्षक संघ चिंतित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।