एआई टेंडर के लिए तीन कंपनियों ने किया आवेदन
Prayagraj News - यूपी बोर्ड 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली सुबह 8:30 से 11:45 बजे और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक। इस बार परीक्षा की...

प्रयागराज। यूपी बोर्ड 2025 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली पॉली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा। परीक्षाओं की शुचिता के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए यूपी बोर्ड ने टेंडर निकाला था। 21 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। तीन एजेंसियों के आवेदन आए हैं। हालांकि, अभी किसी एजेंसी को अंतिम रूप से चयनित नहीं किया गया है। टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड देखने के बाद एजेंसी फाइनल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।