ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअनलॉक: बाजार खुले तो आए खरीदार, सड़कें गुलजार

अनलॉक: बाजार खुले तो आए खरीदार, सड़कें गुलजार

पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...

पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...
1/ 3पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...
पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...
2/ 3पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...
पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...
3/ 3पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 02 Jun 2021 04:52 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

पहले शनिवार-रविवार की बंदी फिर पूरे शहर में कोरोना कर्फ्यू से तबाह हो रहे कारोबार ने अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को रफ्तार पकड़ ली। सुबह दुकानें खुलीं लेकिन बाजार में रौनक दोपहर से शुरू होकर शाम सात बजे तक चली। सूने बाजारों में महिलाओं, पुरुषों की चहलकदमी, वाहनों का शोर महामारी के खौफ को कम करता दिखा। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ ने कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। सबसे ज्यादा भीड़ पुराने शहर के बाजार में उमड़ी।

चौक, घंटाघर, जीरो रोड, रोशनबाग, लोकनाथ, चक, मीरगंज, बजाजा पट्टी, मोहम्मद अली पार्क, कोठा पारचा, हीवेट रोड, लीडर रोड, रामभवन, मुट्ठीगंज, जानसेनगंज में देर शाम तक लोग खरीदारी करते नजर आए। सिविल लाइंस और कटरा बाजार में भी पुरानी रौनक लौट आई। विनायक सिटी सेंटर मॉल, पीवीआर, बिग बाजार समेत अन्य बड़े मॉल बंद रहे। होटल और रेस्टोरेंट बंद रहे। हालांकि होम डिलेवरी और पैकिंग का काम चलता रहा। एक माह से अधिक वक्त से घरों में कैद जिंदगी सड़कों पर दिखी तो शहर की रौनक बदल गई। दुकानदार कोविड नियमों का पालन कर मास्क लगाए नजर आए। ग्राहकों में कुछ लापरवाही जरूर नजर आई। हालांकि कुछ क्षेत्रों में पुलिस की टोकाटाकी और बैरिकेडिंग से दुकानदार परेशान हुए। जानकारों का कहना है कि अनलॉक के पहले दिन शहर और देहात में 40 से 50 करोड़ का लेनदेन हुआ है। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि अब बाजारों का कुल टर्नओवर लगातार बढ़ता ही जाएगा।

अब तक प्रमुख बाजारों में राशन, जनरल स्टोर, दूध और फलों की दुकानों पर भीड़ नजर आती थी। मंगलवार को यह नजारा बदल गया। चौक, रोशनबागंज, कोठा पारचा और कटरा में रेडिमेड कपड़ों, जूता-चप्पलों, सौदर्य प्रधासन की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। मोहम्मद अली पार्क में दुपट्टा संसार समेत अन्य दुकानों प र महिलाओं का मजमा लगा रहा। बच्चों के कपड़ों, लेडीज पर्स, चूड़ी, पूजा की समाग्री की दुकानों पर खूब बिक्री हुई। लोकनाथ में अचार, सूखे मेवे की दुकानों पर शाम तक खरीदारी चलती रही। सिविल लाइंस में रोजमर्रा के सामान की ज्यादा खरीदारी हुई। सैलून में काफी भीड़ देखी गई। जावेद हबीब के सैलून के लिए मॉल पहुंचे तमाम लोगों को वापस भी लौटना पड़ा।

ठठेरी बाजार, सब्जी मंडी में नहीं खुलने दीं दुकानें

अनलॉक के पहले दिन घंटाघर के पास की दुकानों को सुबह कोतवाली पुलिस ने नहीं खुलने दिया। ऐसे में व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारी संगठनों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से संपर्क साधा, कुछ लोगों ने मेयर या फिर अफसरों से बात की। दोपहर बारह बजे तक घंटाघर की दुकानें तो खुल गईं लेकिन ठठेरी बाजार और उससे लगे सब्जी मंडी, गढ़ी सराय में दुकानें नहीं खुलीं। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोड़ा के मुताबिक, इस मामले पर एडीएम सिटी से बात की गई है।

इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में हुआ कारोबार

जानसेनगंज-शाहगंज की गलियों में फैले इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी। यहां से ही गांव-गांव तक सामान की सप्लाई होती है। ऐसे में महीने भर बाद थोक दुकानें खुलीं तो व्यापारी टूट पड़े। सुबह से शाम तक दुकानदारों, आम शहरियों की भीड़ लगी रही। बड़े-बड़े कार्टून में सामान लेकर दुकानदार गांव के लिए निकले। कारोबारियों का कहना है कि यहां रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें