University of Allahabad Forms Anti-Ragging Squads Following Complaints पहली बार हर हॉस्टलों के लिए बना एंटी रैगिंग स्क्वॉयड, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUniversity of Allahabad Forms Anti-Ragging Squads Following Complaints

पहली बार हर हॉस्टलों के लिए बना एंटी रैगिंग स्क्वॉयड

Prayagraj News - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने रैगिंग की घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। पीसीबी हॉस्टल में चार शिकायतों के बाद, यूनिवर्सिटी ने हर हॉस्टल के लिए अलग एंटी-रैगिंग स्क्वॉयड का गठन किया है। 

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 21 Sep 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार हर हॉस्टलों के लिए बना एंटी रैगिंग स्क्वॉयड

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन रैगिंग की घटनाओं को लेकर सख्त हो गया है। पीसीबी हॉस्टल में हाल ही में दर्ज शिकायतों के बाद विश्वविद्यालय ने पहली बार हर हॉस्टल के लिए अलग-अलग एंटी रैगिंग स्क्वॉयड का गठन किया है। प्रत्येक टीम का नेतृत्व एक वरिष्ठ शिक्षक को सौंपा गया है। ये टीमें रैगिंग पर निगरानी रखेंगी और शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। वहीं, विश्वविद्यालय के सभी गर्ल्स हॉस्टलों के लिए भी अलग समिति बनाई गई है। बता दे कि एंटी-रैगिंग पोर्टल पर पीसीबी हॉस्टल से चार शिकायतें दर्ज होने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने शुक्रवार की आधी रात सुरक्षाकर्मियों और कर्नलगंज पुलिस के साथ हॉस्टल में जांच की।

इस जांच में 15 छात्रों को चिह्नित किया गया, जिनमें से सात को नोटिस जारी किया गया।शनिवार सुबह विपिन सोनी (कमरा नंबर 21), हर्ष दुबे (कमरा नंबर 74), अभय कुमार (कमरा नंबर 104) और गगन सोनी (कमरा नंबर 54) को हॉस्टल से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही, यूनिवर्सिटी का प्रॉक्टोरियल बोर्ड हॉस्टल के नियमों का पालन कराने के लिए ऐक्टिव है। रविवार को हिंदू हॉस्टल में छापेमारी के दौरान टीम ने पांच हीटर, तीन इंडक्शन और एक रोटी मेकर जब्त किया, जो बिजली के अधिक इस्तेमाल के बाद हुई शिकायत पर किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।