University of Allahabad Appoints New Faculty Members and Promotes Teachers इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन विभागों में आठ नए शिक्षक, 31 को पदोन्नति, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUniversity of Allahabad Appoints New Faculty Members and Promotes Teachers

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन विभागों में आठ नए शिक्षक, 31 को पदोन्नति

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वाणिज्य और परिवार विज्ञान विभागों में नए शिक्षकों का चयन किया गया और 31 शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 6 Sep 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन विभागों में आठ नए शिक्षक, 31 को पदोन्नति

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) की कार्य परिषद की बैठक गुरुवार को अतिथि गृह के मीटिंग हॉल में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए। वाणिज्य और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में पांच, परिवार और सामुदायिक विज्ञान विभाग (पूर्व में गृह विज्ञान) में दो तथा अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर में एक नए शिक्षक का चयन का लिफाफा खोला गया। वहीं, 31 शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस) के तहत प्रोन्नत किया गया। इस अवसर पर प्रो. कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के कार्यकाल में अब तक 458 चयन समितियां आयोजित हुईं, जिनमें से 372 नियुक्तियां की गईं।

इसके अलावा 200 शिक्षकों को कैस के अंतर्गत पदोन्नति दी गई। इनका हुआ चयन कॉमर्स: प्रोफेसर पद पर हिमांशु श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर पर रूपम कुमारी, हैप्पीसन मिंगसिंगफी गाच्यू ओ, भवना श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह। फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस विभाग: प्रोफेसर पद पर अंजलि माथुर, असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नीमा पपनई। अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर: असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर दीप्ति श्रीवास्तव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।